दिनांक 29 अगस्त 2023 को तथागत सर्व शिक्षा सहायता समिति का (अधिनियम संख्या 21,1860 के अधीन) कार्यालय रजिस्ट्रार सोसाइटी आगरा उत्तर प्रदेश में पंजीकरण कराया गया।
दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को 415 सेक्टर 16, आवास विकास कालोनी सिकंदरा आगरा में समिति के कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन संपन्न हुआ जिसमें समिति की प्रबंध कार्यकारणी के सदस्यों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना के पाठन के उपरांत अन्य सभी सदस्यों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण कराई गई। समिति की आजीवन व साधारण सद्स्य बनाने हेतु समिति के पदाधिकारियो द्वारा सघन अभियान चलाकर 50 से अधिक सदस्य बनाए गये।
दिनांक 22 दिसंबर 2023 को समिति की साधारण सभा आयोजित की गई।
साधारण सभा दिए गए सुझाव के अनुरुप "छोटी छोटी शिक्षा सहायता" के अंतर्गत निम्न कार्य संपादित किए गए।
(अ) दिनांक 29 अगस्त 2023 एवं दिनांक 24 फरवरी 2024 को ग्राम उखर्रा, शमशाबाद रोड आगरा में निर्वल आय के छात्रों को किताबें, कापियां व लेखन सामग्री का वितरण।
(ब) दिनांक 29 फरवरी 2024 को गर्व निशुल्क कोचिंग सेंटर,अंबेडकर पार्क गोपालपुरा आगरा में निर्धन छात्रों को स्टेशनरी व लेखन सामग्री का वितरण।
(स) दिनांक 15 मार्च 2024 को विपिन बाबू की गली, नूरी दरवाजा मैं चल रही निशुल्क क्लासेज में बच्चों को कापियां व अन्य लेखन सामग्री की शिक्षा सहायता प्रदान की गई।
(द) दिनांक 7 अप्रेल 2024 को सिकंदरा- बोद्ला रोड पर देविराम स्वीट्स के बगल में झोंपड्पट्टी में कु.स्वेतांन्जली द्वारा ली जा रही निर्धन बच्चों की क्लासेज में 30 बच्चों को स्टेशनरी, ज्योमेटरी बोक्स एवंम फर्श आदि कि सहायता प्रदान की गयी।
दिनाँक 13 फरवरी 24 एवं दिनाँक 12 अप्रैल 24 को प्रबंधकारिणी की बैठकें सम्पन्न हुईं।
दिनाँक 21 अप्रैल 2024 को यूथ होस्टल आगरा में समिति की साधारण सभा आयोजित की गई। जिसमें अतिथियों, आजीवन सदस्यों एवं साधारण सदस्यों सहित कुल 62 लोगों ने भाग लिया और गहन चर्चा कर समिति के आगामी संचालन हेतु रूपरेखा तैयार करके शिक्षा सहायता चयन बोर्ड का गठन का अनुमोदन किया। सभा में दो मेधावी विद्यार्थियों सहित जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत समाजसेवियों का सम्मान करके मेधावी छात्रों को शिक्षा सहायता वितरण, दो सिलाई मशीनों का वितरण व समिति की वेव साइट का उद्घाटन किया गया।
दिनाँक 1 मई 24 को प्रबंधकारिणी एवं शिक्षा सहायता चयन बोर्ड की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई जिसमें साधारण सभा में प्राप्त निर्देशानुसार समिति के कार्यकलापों को द्रुतिगति से आगे बढ़ाने हेतु विचार किया गया।
छोटी छोटी सहायता के क्रम को आगे बढ़ाते हुए निम्न शिक्षा सहायतायें प्रदान की गईं।
दिनाँक 19.06.24 को गर्व निःशुल्क कोचिंग सेंटर में अध्ययनरत निर्वल वर्ग के 60 विद्यार्थियों को लेखन व शिक्षण सामग्री का वितरण। मेधावी छात्र को फीस हेतु rs 3000 का चेक व तीन मेधावी छात्रों को पुस्तकीय सहायता प्रदान की गई। समिति सदस्य द्वारा कक्ष में अवश्यक्तानुसार पंखा व ट्यूब लाइटें लगवाई गई। हाईस्कूल परीक्षा 85% से अधिक अंक लाकर उत्तीर्ण चार मेधावी छात्रों को शिक्षा सहायता हेतु चुना गया।
दिनाँक 23.06.24 को जगदीशपुरा में दाता राम फर्मा वाली गली स्थिति बगीची में चल रही कोचिंग क्लासेज में 25 विद्यार्थियों को स्टेशनरी व शिक्षण सामग्री एवं तीन मेधावी छात्रों को इंटरमीडिएट की पुस्तकों के सेट प्रदान किये गए।
दिनाँक 11.07.24 को प्रबंधकारिणी व शिक्षा सहायता चयन बोर्ड की संयुक्त विशेष बैठक में समाज के 85% या उससे अधिक अंक लाकर बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले समाज के 7 जरूरतमंद मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करके आगे की पढ़ाई हेतु पुस्तकें क्रय करने, स्कूल की फीस जमा करने, ट्यूशन फीस आदि हेतु रु 21500 के चैक प्रदान किये गए और ग्राम उखर्रा में छोटे बच्चों की निःशुल्क क्लासेज के संचालक श्रद्धेय रवि कुमार को 60 बच्चों के लिए वितरण हेतु स्टेशनरी व लेखन सामग्री सौंपी गई।
दिनाँक 22.08. 24 को समिति की प्रबंधकारिणी, शिक्षा सहायता चयन बोर्ड एवं गठित की जाने वाली शिक्षा सहायता फीड बैक टीम के लिए स्वेच्छा से प्राप्त समिति सदस्यों की संयुक्त बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार के आवास B 2 सीएमओ निवास कंपाउंड आगरा पर सम्पन्न हुई जिसमें समिति के सदस्यों, MBBS की छात्रा,समाज के मेधावी छात्रों तथा उनके अभिभावकों सहित कुल 36 लोगों ने भाग लिया। बैठक में आठ जरूरतमंद मेधावी छात्रों को रु 25050/- की शिक्षा सहायता प्रदान की गई। समिति के सभी उपस्थित सदस्यों ने समिति के प्रचार प्रसार, कार्यो में प्रगति लाने, नवीन सदस्य बनाने, छोटी छोटी व उच्च शिक्षा सहायता के विस्तार जैसे मुद्दों पर गम्भीर चर्चा की तथा समिति द्वारा दी जाने वाली समस्त प्रकार की शिक्षा सहायता हेतु 6 सदस्यीय शिक्षा सहायता फीडबैक टीम का गठन किया गया। शिक्षा सहायता वितरण के पश्चात MBBS की तृतीय वर्ष की छात्रा कु. मोनू वरुण ने उपस्थित मेधावी विद्यार्थियों को मेडिकल की प्रवेश परीक्षा के लिए उपयोगी टिप्स दिए और छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया। शिक्षा सहायता के दायरे को बढ़ाने हेतु यूपी बोर्ड से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के अंकों को 85% से घटाकर 80% किया गया। चयनित मेधावी विद्यार्थियों को रु 3000/- तक पुस्तकों हेतु, पूरे वर्ष की कॉलेज फीस एवं प्रतिमाह रु 700/- तक ट्यूशन फीस प्रति विद्यार्थी,की शिक्षा सहायता देने के प्रस्ताव पारित किया गया। अब तक शिक्षा सहायता हेतु 6 निःशुल्क कोचिंग/ ट्यूशन सेंटर्स को चिन्हित किया जा चुका है, ऐसे ही अन्य केंद्रों की खोज करके इनकी संख्या बढ़ाने पर सहमति बनी। समिति समाज के निशुल्क शिक्षा केन्द्रों पर बच्चों को अवश्यक्तानुशार स्कूल बैग, स्टेशनरी लेखन सामग्री की सहायता प्रत्येक चार माह में नियमित रूप से देगी। निःशुल्क ट्यूशन केंद्रों पर निःशुल्क पढ़ाने वाले विद्यार्थियों को थोड़ी छूट के साथ शिक्षा सहायता देने एवं वेतन पर रक्खे गए शिक्षक को भी प्रति सेंटर रु 1000/- की सीमा तक शिक्षा सहायता चयन बोर्ड की सिफारिश पर दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
दिनाँक 26.09.24 को तथागत सर्व शिक्षा सहायता समिति का छोटी छोटी शिक्षा सहायता कार्यक्रम श्रद्धेय देवेन्द्र कुमार द्वारा बन्ना वाली बगीची जगदीशपुरा में संचालित निःशुल्क क्लासेस में पढ़ रहे, 75 जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग्स, पुस्तकें, स्टेशनरी व लेखन सामग्री की शिक्षा सहायता प्रदान की गई। तथागत सर्व शिक्षा सहायता समिति द्वारा प्रत्येक तीन माह पर दी जा रही छोटी छोटी शिक्षा सहायता स्थलों की सूची में इस निःशुल्क शिक्षा केन्द्र शामिल कर, समिति भविष्य में इस बगीची में अध्धयनरत निर्धन बच्चों को भी निरंतर सहायता देगी। बन्ना वाली बगीची में निर्धन छात्रों को 11th क्लास की मेधावी छात्रा कु जैली नीलम विगत तीन वर्षों से पढ़ाती है। कु गुनगुन कुछ माह से पढ़ाने में सहयोग कर रही है। तथागत सर्व शिक्षा सहायता समिति मेधावी छात्रा जैली नीलम को पुस्तकों, कॉलेज की फीस व स्वयं की ट्यूशन के लिए शिक्षा सहायता दे रही है। समिति द्वारा पंचशील का पटका पहनाकर दोनों बेटियों को सम्मानित किया गया।
दिनांक 29/09/2024 को समिति के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार के निवास पर शिक्षा सहायता फीडबैक कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें कमेटी के सभी सदस्य डॉ राजकिशोर, श्रद्धेय लाखन सिंह, श्रद्धेय स्वामी चरण, श्रद्धेय उदयवीर सिंह , श्रद्धेय समूरी सिंह, श्रद्धेय प्रफुल्ल सहित समिति के अन्य मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे।बैठक में समिति से सहायता प्राप्त 16 विद्यार्थियों से फीडबैक लेने हेतु नियम बनाए गए।
दिनाँक 02.10.24 को सिद्धार्थ बौद्ध विहार, बोदला आगरा पर समिति की कार्यकारिणी, शिक्षा सहायता चयन बोर्ड एवं शिक्षा सहायता फीडबैक कमेटी की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षा सहायता हेतु अब तक चयनित विद्यार्थियों व उनको व्यक्तिगत रूप से सहायता प्रदान करने वाले सम्माननीय सदस्यों का विस्तृत व्योरा प्रस्तुत किया गया। शिक्षिका छात्रा कु इशिता मौर्या व शिक्षिका श्रद्धेया कृष्णा देवी का सम्मान किया गया व दो जरूरतमंद छात्राओं कु राखी व कु सोनी को चेक द्वारा क्रमशः रु 6600 मात्र व रु 3600 मात्र की शिक्षा सहायता दी गयी। कु इशिता को रु 2100 एवं कृष्णा देवी को रु 3000 की शिक्षा सहायता के चेक दिए गए।
रविवार दिनाँक 10.11.24 को यूथ होस्टल संजय प्लेस आगरा में समिति की साधारण सभा सम्पन्न हुई , जिसमें समिति के सदस्यों, मेधावी विद्यार्थियों व अभिभावकों सहित कुल 73 लोगों ने भाग लिया। साधारण सभा का संचालन श्रद्धेय तिलक सिंह जी ने किया। सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष श्रद्धेय डॉ राकेश कुमार को समिति की साधारण सभा की अध्यक्षता करने हेतु व अन्य वरिष्ठ आजीवन सदस्य श्रद्धेय डॉ बहादुर सिंह, श्रद्धेय डॉ आर वी सिंह, श्रद्धेया मंगला आनंद एवं श्रद्धेय विनोद कुमार को समिति की सदस्य श्रद्धेया पल्लवी व मोनू वरुण के द्वारा ससम्मान मंचासीन कराया गया। तत्पश्चात मंचासीन महानुभावों द्वारा तथागत व बाबासाहब के चित्रों के आगे पांच मोमबत्ती प्रज्वल्लित करके कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
दिनाँक 9 जनवरी 2025 को समिति की कार्यकारिणी की बैठक श्रध्देय लाखन सिंह के निवास 30, हनुमान नगर, मारुति एस्टेट चौराहा शाहगंज आगरा पर सम्पन्न हुई। सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार व संचालन सचिव डॉ सत्येन्द्र कुमार ने किया। बैठक में समिति की कार्यकारिणी, शिक्षा सहायता चयन बोर्ड व शिक्षा सहायता फीडबैक टीम के समिति के कुल 16 सदस्यों और एक शिक्षिका सहित 13 मेधावी विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यकारिणी के दो सदस्यों ने अस्वस्थता के कारण वीडियो कॉल द्वारा बैठक में भाग लिया। बैठक में एक शिक्षिका सहित 9 मेधावी विद्यार्थियों को कुल रु 23790 की शिक्षा सहायता ( कॉलेज फीस व ट्यूशन फेस) चेक द्वारा प्रदान की गई। शिक्षका श्रद्धेया कृष्णा कुमारी को रु 3000, मेधावी छात्रा मुस्कान को रु 4050, अभिषेक को रु 3500, बंटी कुमार को रु 3940, कु जैली नीलम को रु 1400, कु इशिता मौर्य को रु 2100, सुमित कुमार को रु 600, सिद्धार्थ कुमार हंस को रु 1400, सिम्मी गौतम को रु 3000 एवं दिव्यांश को रु 800 की शिक्षा सहायता के चैक दिए गए। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति सभी मेधावी विद्यार्थियों को अपने बच्चों की तरह शिक्षा सहायता देगी और शिक्षा संबंधित उनकी सभी आवश्यकताओं को पूरा करेगी। अब शिक्षा सहायता में पुस्तकीय सहायता, कॉलेज फीस, टयूशन फीस के अलावा ऑनलाइन कोचिंग व सम्बंधित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कॉलेज आने जाने हेतु साइकिल आदि जिस चीज की विद्यार्थियों को आवश्यकता होगी, को शामिल किया जायेगा। विद्यार्थियों के सब्जेक्ट्स के साथ अंग्रेजी ट्यूशन व कंप्यूटर के कोर्स के लिए अलग से सहायता का प्रावधान रहेगा। सभी प्रकार की अतिरिक्त शिक्षा सहायता के लिए प्रक्रिया तय की गई कि समिति की शिक्षा सहायता फीडबैक टीम आंकलन करेगी तथा शिक्षा सहायता चयन बोर्ड परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष महोदय को देंगे जिस पर कार्यकारिणी निर्णय लेगी।
दिनाँक 2 फरवरी 2025 को समिति द्वारा श्रद्धेय देवेन्द्र कुमार और श्रद्धेया उषा बौद्ध के प्रयासों से दाताराम फरमा वाली गली स्थिति बगीची, जगदीशपुरा आगरा में निशुल्क शिक्षा क्लासेज में पढ़ रहे जरूरतमंद 40 विद्यार्थियों को स्टेशनरी व लेखन सामग्री की शिक्षा सहायता प्रदान की गई। शिक्षा सहायता वितरण के समय समिति के सदस्य श्रद्धेय लाखन सिंह, श्रद्धेय इं बी एस राना, डॉ ब्रजमोहन, श्रध्देय तिलक सिंह, डॉ सत्येन्द्र कुमार तथा शिक्षा केन्द्र के संचालक श्रध्देय देवेन्द्र कुमार और श्रध्देया उषा बौद्ध के अलावा अभिभावक गण उपस्थित रहे।
दिनाँक 16.02.25 को तथागत सर्व शिक्षा सहायता समिति आगरा के कार्यालय पर छह मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा सहायता एवं एक नई साइकिल वितरित की गई, जिससे कि मेधावी विद्यार्थी निश्चिंतता से परीक्षा दे सकें। वितरित शिक्षा सहायता कुल रु 18660 में अभिषेक को रु 3320 दिव्यांश को रु 1360 कु राखी को रु 2900 कु सिम्मी को रु 1520 सोनी को रु 3900 एवं राहुल कुमार को रु 5660 के चैक प्रदान किए गये
दिनाँक 27.03.25 को श्रद्धेया उषा बौद्ध एवं श्रद्धेय देवेन्द्र कुमार द्वारा बन्ना वाली बगीची जगदीशपुरा में संचालित निःशुल्क क्लासेस में पढ़ रहे 59 जरूरतमंद स्कूली बच्चों को स्कूल बैग्स, स्टेशनरी व लेखन सामग्री की शिक्षा सहायता प्रदान की गई तथा समिति के चयन बोर्ड द्वारा चयनित हाईस्कूल में 85% अंक लाने वाले 11th क्लास के मेधावी विद्यार्थियों को नीट व जेई की ऑनलाइन कोचिंग/ट्यूशन व 12th की पुस्तकों के क्रय हेतु कुल रु 44292 की शिक्षा सहायता प्रदान की गई। कु इशिता को रु 7999, कु राखी को रु 7898, कु सोनी को रु 7898, कु दयालक्ष्मी को
रु 7999, कु जैली नीलम को रु 4600 एवं अरुण कुमार को रु 7898 के चैक दिए गए।
दिनाँक 28.03.25 को समिति द्वारा श्रद्धेय इंजीनियर उदयवीर द्वारा संचालित गर्व निःशुल्क कोचिंग सेंटर,अम्बेडकर पार्क गोपालपुरा में अध्ययनरत 70 जरूरतमंद विद्यार्थियों एवं ग्राम उखर्रा, शमशाबाद रोडआगरा के पंचायत भवन में
श्रद्धेय रवि कुमार द्वारा संचालित क्लासेज में 65 बच्चो को स्टेशनरी व लेखन सामग्री की शिक्षा सहायता प्रदान की गई और चयनित विद्यार्थियों की नीट, जेई, एनडीए, बैंक आदि की कंपीटिटिव परीक्षाओं के विषय में कॉउंसलिंग की गई। तत्पश्चात एक शिक्षिका सहित छह मेधावी विद्यार्थियों को ऑनलाइन कोर्स व अन्य विषयों की ट्यूशन एवं 12th की पुस्तकों के क्रय हेतु कुल 30400 रुपये की शिक्षा सहायता प्रदान की गई।शिक्षिका श्रद्धेया कृष्णा कुमारी को रु 3000, कु सिम्मी गौतम को रु 4750, कु मुस्कान को रु 4750, अभिषेक को रु 4600, राहुल कुमार को रु 4600, बंटी कुमार को रु 3700 व सिद्धार्थ कृष्ण हंस को रु 5000 के चैक दिए गए।
दिनाँक 10.04.2025 को श्रद्धेय उदयवीर सिंह के आवास संख्या 38, सेक्टर 13 A, आवास विकास आगरा पर समिति की प्रबंधकारिणी, शिक्षा सहायता चयन बोर्ड व फीड बैक टीम संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार व संचालन सचिव डॉ सत्येंद्र कुमार ने किया। बैठक में प्रबंधकारिणी के 9, चयन बोर्ड के 3 व फीडबैक टीम के 3 कुल 15 सदस्यों ने भाग लिया। पिछली बैठक दिनाँक 09.01.25 की कार्यवाही की सर्व सम्मति से पुष्टि की गई और सभी पारित प्रस्तावों के अनुपालन की समीक्षा के उपरांत सभी मेधावी विद्यार्थियों को पुस्तकों, ऑनलाइन कोर्सेज, ट्यूशन के लिए दी गयी शिक्षा सहायता रु 74692 और छात्र अरुण कुमार को नई साइकिल दिए जाने की समीक्षा की गई। गर्व निःशुल्क कोचिंग सेंटर के संचालक श्रद्धेय इं उदयवीर जी की रिकमंडेशन पर 10th क्लास की मेधावी छात्रा कु रूबी से शिक्षा सहायता सम्बन्धी समस्त प्रपत्र प्राप्त करके चयन बोर्ड के चैयरमैन श्रद्धेय आर के सिंह को चयन प्रक्रिया हेतु सौंपे गए। छात्रा रूबी को डॉ सत्येन्द्र कुमार ने व्यक्तिगत तौर पर 1200 रुपये पुस्तकें क्रय करने के लिए दिए और चयन बोर्ड द्वारा चयनित किये जाने पर कु रूबी की आगे की शिक्षा सहायता समिति के माध्यम से देने की औपचारिक घोषणा की। दिनाँक 2 फरवरी,16 फरवरी, 27 फरवरी एवं 28 फरवरी जो क्रमशः दाताराम फरमा वाली गली की बगीची, समिति के कार्यालय, बन्ना वाली बगीची जगदीशपुरा, अम्बेडकर पार्क गोपालपुरा में गर्व निःशुल्क कोचिंग सेंटर व पंचायत भवन, उखर्रा दी गयी शिक्षा सहायता पर चर्चा कर इन स्थानों पर विद्यार्थियों को स्टेशनरी व सामुदायिक भवन बारह खंम्बा पर बच्चों को पढा रही शिक्षिका श्रीमती कृष्णा कुमारी को रु 1000 प्रतिमाह की छोटी छोटी सहायता जारी रखने का निर्णय लिया गया। गत वर्ष समिति की कार्यकारिणी द्वारा शिक्षा सहायता चयन बोर्ड के सदस्य एक वर्ष के लिए चयनित सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने पर चयन बोर्ड का पुनर्गठन किया गया। अगले एक वर्ष के लिए चयन बोर्ड में श्रद्धेय आर के सिह चेयरमैन तथा श्रद्धेय जगदीश प्रसाद, श्रद्धेय टीकमदास, श्रद्धेय राजू बौद्ध, राकेश कुमार व विनोद कुमार को सदस्य चयनित किये गए। चयन बोर्ड आवश्यक्तानुसार विशेषज्ञ के रूप में समाजसेवी शिक्षक श्रद्धेय इंजीनियर उदयवीर जी की सेवाएं लेने के लिए स्वतंत्र होगा। शिक्षा सहायता फीडबैक टीम की कार्यप्रणाली को सुदृण करने की आवश्यकता महसूस की गई जिससे कि चयनित मेधावी विद्यार्थियों का अधिकतम आउटपुट मिल सके और विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम बन सकें। अगले एक वर्ष के लिए डॉ राजकिशोर की अगुवाई में फीडबैक टीम के लिए श्रद्धेय लाखन सिंह, श्रद्धेय समूरी सिंह, श्रध्देय प्रफुल्ल व श्रद्धेय उदयवीर सिंह को चयनित किया गया। इस टीम को विस्तार देने की आवश्यकता समझते हुए समिति सदस्यों में से तीन और सदस्य चयन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। समिति के प्रचार प्रसार हेतु बाबासाहब की जयंती पर पांच होर्डिंग्स लगवाने व तीन हज़ार पैम्फलेट्स छपवाने और अगली साधारण सभा को माह मई में करने के प्रस्ताव पारित किये गए। अंत में अध्यक्ष महोदय ने गम्भीर चर्चा के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी